
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग छात्रावास परिसर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 03 दिसंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन एवं जिला पंचायत डिंडौरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांशु चौधरी के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्रावास परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जिला शिक्षा केंद्र (सर्व शिक्षा अभियान) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, चित्रकला, समर्थ प्रतियोगिताएँ, मैराथन, कुर्सी दौड़ जैसी अनेक रोचक और प्रतिभा-वर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी कला, प्रतिभा और उत्साह का सुंदर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिव्यांग स्पॉन्सरशिप योजना का शिविर लगाकर बच्चों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र बच्चों का चिन्हांकन किया गया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को उपहार वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया, जिससे पूरे परिसर में उल्लास और खुशी का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। स्वल्पाहार एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था कर पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडौरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडौरी, श्याम सिंगौर (उपसंचालक, सामाजिक न्याय), श्रीमती श्वेता अग्रवाल (जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान), अरुण चौबे (बीआरसी), श्रीमती मंजूषा शर्मा, अश्विनी झरिया (मोबाइल स्रोत सलाहकार, शिक्षा विभाग), राहुल शर्मा, सुश्री रुचि विनोदिया, सरवन सिंह, श्री कौशल किशोर (सामाजिक न्याय विभाग), सुरजीत सिंह पट्टा (छात्रावास अधीक्षक) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास, उत्साह और सहभागिता बढ़ाने का सकारात्मक संदेश दिया । इस तरह के कार्यक्रम समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होंगे।


