
गुणवत्ता विहीन सड़क कार्य पर कलेक्टर का सख्त रुख, संविदाकार व अधिकारियों को जारी नोटिस

गुणवत्ता विहीन सड़क कार्य पर कलेक्टर का सख्त रुख, संविदाकार व अधिकारियों को जारी नोटिस
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 04 दिसंबर 2025 – जिले में संचालित सड़क संधारण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने के बाद कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने गंभीर रुख अपनाते हुए संविदाकार एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई पैकेज क्रमांक MP 12 MTN 063 के अंतर्गत मंडला–डिंडौरी रोड (बुल्दा) से खैपानी मार्ग पर किए गए कार्य में लापरवाही उजागर होने पर की गई है।

ज्ञात हो कि उक्त मार्ग की कुल लंबाई 3.12 किमी है, जिसमें से लगभग 2.97 किमी में संविदाकार मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन, जिला सतना (म.प्र.) द्वारा सील कोट का कार्य किया गया था। जिस पर ग्रामवासियों ने कार्य की गुणवत्ता पर आपत्ति जताते हुए अनियमितताओं के विरोध में आवाज उठाई थी। वहीं सोशल मीडिया माध्यम से मीडिया ने इस कार्य में मापदण्डों का पालन नहीं किए जाने संबंधी समाचार भी प्रसारित किया गया।
कलेक्टर भदौरिया ने संविदाकार को निर्देशित किया है कि नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत किया जाए, अन्यथा अनुबंध निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।
इसी क्रम में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (PMGSY) के सहायक प्रबंधक एस.एस. बघेल, उपयंत्री अखिलेश प्रताप वरकड़े तथा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंसल्टेंट की टीम को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर विभागीय निरीक्षण में कमी पर जवाब मांगा है। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यदि तीन दिवस में उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया तो म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन से किए जाने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जिम्मेदारों को जवाबदेह बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।



