
नशा मुक्त डिंडोरी” के संकल्प को सफल बनाने में दें अपना सहयोग – कलेक्टर ने की अपील

“नशा मुक्त डिंडोरी” लक्ष्य को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 08 दिसंबर 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आज नशा मुक्ति अभियान से संबंधित जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले को “नशा मुक्त डिंडोरी” बनाने के उद्देश्य से अनेक अहम निर्णय लिए गए।
नशा मुक्ति की शपथ के साथ की जाए कार्यक्रम की शुरुआत
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिलेभर में आयोजित होने वाले प्रत्येक शिविर में कार्यक्रम की शुरुआत नशा मुक्ति की शपथ के साथ की जाए, जिससे जन-जागरूकता का संदेश सीधे आमजन तक पहुँच सके। उन्होंने स्कूलों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक संस्थानों के 100 मीटर दायरे में नशे से संबंधित गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए तथा पुलिस एवं संबंधित विभागों को सख्ती से नियमों का पालन सुनिश्चित करने कहा।
विद्यालयों के बाहर लगाए जाएं नशा मुक्ति जागरूकता पोस्टर
शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालयों के बाहर नशा मुक्ति जागरूकता पोस्टर, फ्लेक्स एवं सूचना सामग्री अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया। साथ ही कलेक्टर ने स्वयं हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए जिलेभर में विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की, ताकि नागरिकों में नशा छोड़ने की प्रेरणा और दृढ़ संकल्प विकसित हो सके। कलेक्टर ने सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर जागरूकता बढ़ाने व अभियान को मिशन मोड में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए
जिला प्रशासन ने की नागरिकों से अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है। अतः सभी लोग नशे से दूर रहें और “नशा मुक्त डिंडोरी” के संकल्प को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
बैठक में डीएफओ, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम शहपुरा, बजाग व डिंडौरी, सभी तहसीलदार-नायब तहसीलदार, सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


