
झंडा दिवस पर एकत्रित राशि , दिवंगत एवं अपांग पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों के कल्याण के लिए – कर्नल शुक्ला

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया सहित अधिकारियों ने लगाया फ्लैग बैज

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 08 दिसंबर 2025- देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों और पूर्व सैनिकों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय शहडोल द्वारा बुधवार को फ्लैग बैज लगाकर जन-जागरूकता एवं दान संग्रह अभियान संचालित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अरुण शुक्ला (से.नि.) के नेतृत्व में कल्याण संयोजक ओंकार लाल गवली एवं हरेन्द्र नाथ ओझा द्वारा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डिंडौरी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक को फ्लैग बैज लगाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने बलिदानी सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों को इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की।
कर्नल शुक्ला ने बताया कि झंडा दिवस पर एकत्रित धनराशि आयकर मुक्त होती है तथा यह दिवंगत एवं अपांग पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों के कल्याण पर व्यय की जाती है। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएँ या व्यक्ति 1 लाख अथवा उससे अधिक की सहायता राशि प्रदान करते हैं, उन्हें राज्यपाल द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे अमलगमेटेड एक्स-सर्विसमेन बेनेवोलेन्ट फंड में योगदान देकर अपने वीर सैनिकों के परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें।

