अब हो रही जनों की सुनवाई – प्रशासन की त्वरित और संवेदनशील पहल – वृद्ध दम्पति के चेहरे पर राहत और खुशी झलक 

Listen to this article

 

अब हो रही जनों की सुनवाई – प्रशासन की त्वरित और संवेदनशील पहल – वृद्ध दम्पति के चेहरे पर राहत और खुशी झलक

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिंडोरी 10 दिसम्बर 2025- जिले में औपचारिकता बन चुकी जनसुनवाई में अब बदलाव देखने को मिल रहा है विगत वर्षों में जनसुनवाई में पहुंचने वाले मामलों में कार्यवाही होने के प्रति आम जनता का भरोसा लगभग समाप्त हो चुका था एक प्रबल धारणा जन मानस में घर करते जा रही थी कि अब जनसुनवाई में किसी समस्या का समाधान हो सकता है किंतु विगत कुछ महीनों पहले डिंडोरी जिले की कमान बतौर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के हाथों में आने के बाद एक बार फिर जनसुनवाई के प्रति जिले की जनता का भरोसा वापस आता दिखाई दे रहा है। वर्तमान कलेक्टर की त्वतरित समाधान शैली, सहज स्वभाव, और जनहित में तत्काल निर्णय लेने की क्षमता ने आम लोगों को आकर्षित किया है। ऐसा ही एक वाक्या 09 दिसंबर को जनसुनवाई में देखने को मिला जब डिंडौरी जिले के ग्राम बिझौरी से जनसुनवाई में पहुंचे एक वृद्ध दम्पति  लुटैया रौतिया और इनकी पत्नी ने कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के समक्ष अपनी आर्थिक व राशन संबंधी समस्या बताई। उनकी पीड़ा सुनकर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा और हो समाधान 

प्रशासन के त्वरित प्रयासों से दम्पति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत हुई, जिसके अंतर्गत अब उन्हें 600-600 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होंगे। उन्हें नियमानुसार अधिक राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। साथ ही, वृद्ध दंपति को चलने में परेशानी होती है, जिसके लिए तत्काल सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वॉकिंग स्टिक प्रदान की गई।

सरकार और जिला प्रशासन की इस मानवीय पहल से वृद्ध दम्पति के चेहरे पर राहत और खुशी झलक साफ दिखाई दी। बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने स्नेहपूर्ण शब्दों में कलेक्टर श्रीमती भदौरिया सहित जिला प्रशासन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000