
कोर्ट परिसर के सामने स्थित शिव मंदिर में आयोजित हुआ श्री राम चरित अखंड मानस पाठ

कोर्ट परिसर के सामने स्थित शिव मंदिर में आयोजित हुआ श्री राम चरित अखंड मानस पाठ
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 11दिसम्बर 2025- जिला मुख्यालय में बोर्ड परीक्षा के सामने स्थित श्री शिव मंदिर में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ न्यायाधीश गिरजेश सनोडिया सनोदिया के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है ज्ञात हो कि श्री राम चरितमानस अखंड पाठ बुधवार शाम से प्रारंभ होकर गुरुवार को हवन पूजन एवं भंडारे के साथ संपन्न होगा।

श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ के आयोजन में जिले में न्यायिक सेवा के लिए संकल्पित सी जे एम गिरजेश सनोडिया ,कमलेश सोनी एडीजे ,रविन्द्र गुप्ता एडीजे,रामप्रसाद सिंह जेएमएफसी डीपीओ मनोज वर्मा एडीपीओ लक्ष्मी नारायण साहू
एडीपीओ कमलेश जी एडीपीओ निहाल जी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
न्यायिक सेवा के साथ सामाजिक सरोकार
मां नर्मदा की पवित्र तट पर यूं तो धार्मिक आयोजन हमेशा ही होते रहते हैं किंतु न्यायिक सेवा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन व्यक्ति जिनकी जीवन शैली का दायरा सीमित होता है उनके द्वारा इस तरह के धार्मिक आयोजनों में भागीदारी निश्चित ही सराहनीय है। हालांकि CJM गिरजेश सनोडिया समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा ही अग्रणी रहकर जरूरत मदों की मदद करते रहे हैं । श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का समापन गुरुवार को हवन पूजन व प्रसाद वितरण के साथ होगा।

