
वर्षों से हो रहा है नल जल योजना का काम पर आज तक नहीं मिल पाया पानी – ग्राम जरगुड़ा में नल जल योजना को चालू कराने की मांग

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपद टुडे डिंडोरी 11 दिसंबर 2025- प्रशासन लाख दावे करें किंतु जमीनी हकीकत सरकारी योजनाओं के संचालन की एक अलग ही कहानी बयां करती है। जिला कलेक्टर लगातार समीक्षा बैठकों में योजनाओं को समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश जा री कर रहे हैं वहीं अधिकारी जिला प्रशासन को भ्रामक जानकारियां देकर गुमराह कर रहे हैं। जिले के अंदर अनेकों ग्रामों में आज भी नल जल योजना के परिणाम सुखद नहीं है । ऐसा ही एक मामला मेंहदवानी विकासखंड के ग्राम जरगुड़ा का है जहां तीन-चार वर्षो से नल जल योजना का काम आधा अधूरा पड़ा है लगातार शिकायत और अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते ग्रामीण अब विरोध करने पर आमदा होने को मजबूर है।

जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी गई शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम जरगुडा ग्राम पंचायत जरगुडा विकास खण्ड मेंहदवानी जिला डिण्डौरी में नल जल योजना के तहत पूरे ग्राम में नल कनेक्शन हुआ है पर जगह जगह पाईप लाईन खराब होने के कारण पूरे ग्राम में अभी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि अनेकों बार नल जल योजना को लेकर अधिकारियों को शिकायत और आवेदन कर चुके हैं किंतु आज तक नल जल योजना का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिल पाया है।
जनसुनवाई में आए ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि एक माह के अन्दर ग्राम जरगुड़ा में नल जल योजना के तहत बिछाये गये पाईप लाईन को सुधार नहीं किया जाता है तो हम समस्त ग्रामवासी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर से ग्राम जरगुड़ा में पाईप लाईन को सुधार कराकर शीघ्र पानी घरों तक पहुंचवाने की मांग की है।

