
प्रतिज्ञा सिंह पटेल ने ली प्रतिज्ञा – नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक से नर्मदा परिक्रमा करने का संकल्प

प्रतिज्ञा सिंह पटेल ने ली प्रतिज्ञा – नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक से नर्मदा परिक्रमा करने का संकल्प
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 16 दिसम्बर 2025 – मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी प्रतिज्ञा सिंह पटेल ने 15 दिसम्बर से नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक से नर्मदा परिक्रमा करने का संकल्प लिया है। प्रतिज्ञा की यह परिक्रमा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि संकल्प, साधना और आत्मानुशासन की मिसाल होगी, जो पारंपरिक नर्मदा परिक्रमा से अलग पहचान बनाएगी। करीब ढाई वर्षों तक चलने वाली इस कठिन आध्यात्मिक यात्रा का श्री गणेश अमरकंटक से किया गया । प्रतिज्ञा सिंह पटेल की इस यात्रा में अनुशासन, सादगी और सेवा का विशेष महत्व रहेगा।
पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक जालम सिंह सहित परिवार के सदस्य रहे मौजूद

परिक्रमा के शुभारंभ अवसर पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक जालम सिंह सहित परिवार के सदस्य और श्रद्धालु मौजूद थे। नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत के दौरान प्रतिज्ञा सिंह ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से नर्मदा मैया में प्रदूषण दूर करने पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता की अपील की जाएगी।
ऑयल पेंटिंग पर 7 हजार मीटर के कैनवास पर बनाएंगी पेंटिंग
उन्होंने कहा कि इस पेंटिंग की लंबाई 7 किलोमीटर यानी 7 हजार मीटर होगी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 5300 मीटर का रिकॉर्ड है। मैंने संकल्प किया है कि ऑयल पेंटिंग पर 7 हजार मीटर के कैनवास पर पेंटिंग बनेगी। प्रतिज्ञा कहतीं हैं कि लोग नर्मदा को जिस आस्था के भाव से देखते हैं वह जीवनदायिनी नर्मदा मैया को साफ-स्वच्छ रखने के लिए लोग जागरूक हों। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा पर निकल रही बेटी प्रतिज्ञा को आशीर्बाद देने परिवार के साथ आया हूँ।
जनपथ टुडे चैनल परिवार प्रतिज्ञा के संकल्प को निर्विघ्न पूरा करने के लिए अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित करता है। हम आशा करते हैं कि आपके संकल्प से पतित पावन नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन को बल मिलेगा।


