
लाड़ली बहनों को धमकी देने के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भाजपा नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर भड़की महिला कांग्रेस, मंत्री पद से बर्खास्तगी और सार्वजनिक माफी की मांग
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 17 दिसम्बर 2025- मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया के आह्वान पर भाजपा सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा लाड़ली बहनों को कथित रूप से दी गई धमकी के विरोध में महिला कांग्रेस ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव संतोषी रामजी साहू के नेतृत्व में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।

महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव संतोषी रामजी साहू ने कहा कि भाजपा मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनके मन में महिलाओं और लाड़ली बहनों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। हाल ही में एक बैठक के दौरान मंत्री द्वारा यह कहना कि यदि लाड़ली बहनें मुख्यमंत्री का सम्मान नहीं करेंगी तो उनकी योजना की राशि पेंडिंग या बंद कर दी जाएगी, महिलाओं का सीधा अपमान है।
उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि कोई एहसान नहीं बल्कि जनता का पैसा है, जिसे जनता में ही बांटा जा रहा है। चुनाव से पहले भाजपा ने हर लाड़ली बहना के खाते में ₹3000 देने का वादा किया था, लेकिन आज तक बहनों को केवल ₹1200 या ₹1500 ही मिल पाए हैं। सवाल यह है कि दो साल बीत जाने के बाद भी ₹3000 क्यों नहीं दिए गए।
संतोषी साहू ने यह भी आरोप लगाया कि विजय शाह पहले भी महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं। देश की बेटी सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान का पूरा देश गवाह है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा कोई कार्रवाई न करना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है।
महिला कांग्रेस ने मांग की कि मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए और वे लाड़ली बहनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। साथ ही यह भी पूछा गया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी बालिकाओं को लाड़ली बहना योजना में कब शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर राधेलाल नागवंशी, अजय चंदेल, गुलवसिया बाई, अमरपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिमा सांडिया, पंकज यादव, तृप्ति परस्ते, प्रेमलता, तारा बरकड़े, सुमन धुर्वे, उर्मिला भावेदी, लक्ष्मी ठाकुर, राधा शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहीं।


