
अब शहपुरा में भी आयोजित होगी जनसुनवाई SDM ऐश्वर्य वर्मा की खास पहल
अब शहपुरा में भी आयोजित होगी जनसुनवाई SDM ऐश्वर्य वर्मा की खास पहल
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025- एसडीएम शहपुरा के निर्देशन में अनुविभागीय कार्यालय शहपुरा में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन प्रांरभ किया गया है । अब प्रत्येक मंगलवार को sdm कार्यालय में सभी विभाग प्रमुखों की मौजूदगी में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। मुख्यालय स्तर पर जनसुनवाई आयोजित करने का निर्णय आमजनता को राहत पहुंचाने वाला है इस आयोजन से पीड़ित लोगों को समय और श्रम की बचत होगी।
पूर्व में विभागीय अधिकारी अपने दफ्तर में करते थे जनसुनवाई
ज्ञात हो कि इस नवाचार के पहले जनसुनवाई का कार्यक्रम विभाग प्रमुख अपने अपने कार्यलय मे आयोजित करते थे, परन्तु एसडीएम शहपुरा ने नवाचार करते हुए जनसुनवाई को एसडीएम कार्यालय मे आयोजित करने पहल की है।
एसडीएम एश्वर्य वर्मा ने बताया कि लोगो की समस्या को देखते हुए इस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन प्रांरभ किया गया है साथ ही अगले मंगलवार से शहपुरा अनुविभाग के समस्त विभाग प्रमुख जनसुनवाई में उपस्थित रहेगें व विभागवार समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जावेगा । बहुत दिनो से देखने को मिल रहा था कि आम आदमी अपनी छोटी छोटी समस्या को लेकर जिला कार्यालय जाता है अब उन समस्याओ का निराकरण करने का प्रयास यहीं किया जावेगा ।


