शहपुरा में आयुष्मान योजना में फर्जीवाडा –  चार सदस्यीय जांच समिति गठित – 7 दिन में कलेक्टर को सौंपेंगे जांच प्रतिवेदन 

Listen to this article

 

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025 –16 दिसंबर 2025 को आयोजित जनसुनवाई में विकासखंड शहपुरा में आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि में हो रहे फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के संबंध में शिकायत/आवेदन कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया को प्रस्तुत किया गया था।
प्राप्त आवेदन के संबंध में प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी शहपुरा डॉ. सत्येंद्र परस्ते को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। बीएमओ द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहपुरा की अध्यक्षता में 04 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया।

इन्हें सौंपी गई प्रकरण के जांच की जिम्मेदारी 

जांच समिति में एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी  साकेत जैन, जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी  साकेत जैन, जिला आयुष्मान समन्वयक गौरव ठाकुर को  प्रकरण के जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

सात दिन में जांच समिति देगी कलेक्टर को प्रतिवेदन 

जांच समिति द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत विकासखंड शहपुरा में हुए फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के विभिन्न पहलुओं की गहन जांच करेगी तथा 07 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया गया है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता या फर्जीवाड़ा कदापि स्वीकार्य नहीं है। दोषी पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000