अतिथियों के भरोसे बोर्ड परीक्षा– इमरान मलिक

Listen to this article

उपसंपादक मोहम्मद साहिब

जनपथ टुडे डिंडोरी 24 दिसंबर— जिला अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री इमरान मलिक ने प्रदेश की लगभग समूची शिक्षा व्यवस्था को एस आई आर (SIR) में झौंक देने पर गंभीर चिंता करते हुए राज्य शासन से अनुरोध किया है कि सरकार फरवरी में होने वाले दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की भी फ़िक्र करें और छात्रों के भविष्य को ध्यान रखते हुए सही और आवश्यक निर्णय ले और जरुरी कदम उठाएं जिलाध्यक्ष इमरान मलिक ने बताया कि सरकार ने लगभग 50000 नियमित शिक्षकों की भी एस आई आर( SIR) में ड्यूटी लगा दी है जो 9 वी से 12वीं तक की कक्षा लेते हैं इमरान मलिक ने आगे बताया कि दूर दराज में ऐसे कई बड़े-बड़े स्कूल है जहां एक दो- दो शिक्षकों छोड़कर सभी की ड्यूटी लगा दी गई है जो कि चिंता जनक बात और छात्रों के भविष्य को खतरे में डालने वाला हो सकता है जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने बतलाया प्रदेश में करीब 64000 अच्छी शिक्षा के अतिथि शिक्षक है उनमें से भी 25% की ड्यूटी सहायक ब एल ओ (BLO)के तौर पर लगाई गई है। इस सारी कवायद से प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में काफ़ी गिरावट आई है और पढ़ाई-लिखाई ठप्प हो गई और छात्रों की सारी जिम्मेदारी अब अतिथि शिक्षकों पर हो गई इमरान मलिक ने यह भी आशंका जताई है कि ऐसा करना ख़तरनाक है और गंभीर परिणाम भी आ सकता है नतीजतन रिजल्ट 50% से भी कम आए इसलिए राज्य शासन को चाहिए कि वह छात्रों को।क्षति पहुंचाने वाली नीति को शिथिल बनाए और शिक्षकों को विद्यार्थीयों के हित सक्रिय रहने दें।जिलाध्यक्ष इमरान मलिक ने मांग की है कि जितना संभव हो बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े शिक्षकों को एस आई आर से अलग रखें उन्हें छात्रों के हित में अपनी सेवाएं देने दें ताकि छात्रों के भविष्य पर गलत प्रभाव ना पढ़े।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000