
पुलिस लाइन में आयोजित हुआ सृजन कार्यक्रम – बच्चों में कानूनी जागरूकता एवं आत्मविश्वास का संचार

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 23 दिसंबर 2025 – पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशानुसार डिण्डौरी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत, मध्यप्रदेश की तकनीकी सहायता से संचालित *“सृजन कार्यक्रम”* का आयोजन पुलिस लाइन डिण्डौरी में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को आत्मरक्षा, लैंगिक समानता, कानूनी जागरूकता, नेतृत्व क्षमता तथा सकारात्मक जीवन मूल्यों के प्रति सशक्त बनाना है। इसी क्रम में आयोजित सत्र के दौरान महिला उपनिरीक्षक श्रीमती गंगोत्री तुरकर द्वारा बच्चों को POCSO अधिनियम एवं महिला संबंधी अपराधों के विषय में सरल, प्रभावी एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की गई, जिससे वे अपने अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें।
कार्यक्रम में प्रभारी रक्षित निरीक्षक कुंवर सिंह ओलाडी सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को समाज में सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
डिण्डौरी पुलिस की यह पहल सामुदायिक पुलिसिंग की भावना को सुदृढ़ करते हुए पुलिस एवं समाज के बीच विश्वास, सहयोग एवं समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रभावी कदम है।



