
बिजली कनेक्शन के नाम पर खुली लूट! लाइनमैन ने हड़प लिया किसान से कनेक्शन के नाम पर 15 हजार
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 25 दिसम्बर 2025 – डिंडोरी जिले के मेहदवानी विकासखण्ड में बिजली विभाग के कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां खजरी गांव के एक गरीब किसान से बिजली कनेक्शन देने के नाम पर विभागीय लाइनमैन द्वारा 15 हजार रुपये की रिश्वत वसूले जाने का आरोप लगाया है जबकि बिजली विभाग द्वारा जारी आधिकारिक मांग पत्र मात्र 3,100 रुपये का था।
पीड़ित किसान ने बताया कि बिना रिश्वत दिए कनेक्शन नहीं मिलने की स्थिति बना दी गई, जिससे मजबूर होकर किसान को अवैध रकम देनी पड़ी। मामला सामने आने के बाद किसान भानुप्रताप कुसरे ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की है। किसान की माने तो शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच करने और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
ग्रामीण अंचलों में बिजली कनेक्शन के नाम पर हो रही इस तरह की अवैध वसूली ने प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। अब देखना होगा कि विभाग दोषियों पर कार्रवाई करता है या मामला फाइलों में ही दबकर रह जाता है।



