
भाजपा नेता से बीच मारपीट के मामले में बंगाली डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 25 दिसम्बर 2025 – जिले के करंजिया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और व्यवसाई सिया राम साहू और बंगाली डॉक्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस थाना करंजिया से मिली जानकारी के अनुसार नाली के निस्तार को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। भाजपा नेता की शिकायत पर डॉक्टर परेश सिकंदर (सिद्धकर )के खिलाफ करंजिया पुलिस नेअपराध क्रमांक 245/25 में bns 296,115(2),351(3)धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल थाना पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

