
जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने किया विकास खंडो का दौरा
जनपथ टूडे 26 दिसम्बर अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री इमरान मलिक एवं जिले की कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मिलकर विकासखंड करंजिया एवं विकासखंड बाजाग़ का सघन द्वारा कर प्रदेश में होने वाले प्रांत व्यापी आंदोलन की जानकारी एवं समस्त दूरस्थ क्षेत्रों में ईमानदारी से अपनी सेवा देने वाले अतिथि शिक्षकों के साथ मीटिंग कर भविष्य में आंदोलन एवं अपनी जायज मांगों को सरकार तक कैसे पहुंचे किसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए संघ को मजबूत करने के राजा से आज ब्लॉक अध्यक्ष कर दिया की अध्यक्षता में मीटिंग आहट की गई जिससे आम अतिथि शिक्षकों एक जोश एक जज्बा और जुनून कैसे बरकरार रखा जाए आंदोलन के लिए और सभी को आंदोलन में आने के लिए प्रेरित किया
और अधिक सदस्य संख्या में आने का आहवन किया जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि यह संघर्ष की कहानी है कि हम अल्प पैसों में 2500 एवं 4500 में काम किया है संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही आज वर्ग 1 को 18000 वर्ग 2 को 14000 एवं पर तीन को₹10000 महा पंचायत में की गई घोषणा का अमल किया गया अन्य दो अन्य घोषणाओं जिसमें 12 महीने का कार्यकाल एवं 62 साल तक नियुक्ति उसे पद पर नहीं की जाएगी जिस पर भी कार्य कर रहा है अभी कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में कई कैडरों को समाप्त कर स्थाई में शामिल करने का निर्णय लिया लेकिन इस मीटिंग में उसे कैबिनेट में अतिथियों संबंधित किसी भी तरह शामिल नहीं किया गया इस सरकार की नियत साफ जाहिर होती है कि कि वह अतिथि को सिर्फ बंधुआ मजदूर समझ के काम ले रही है
और जब काम नहीं होता तब उनकी नियुक्ति निरस्त कर दी जाती है साथ ही साथ नियमित शिक्षकों को एस आई आर एवं कई स्थानों पर अतिथि शिक्षकों को सहायक फिर में काम करने के लिए नियुक्त किया गया है काम तो सरकार लेना चाहती है लेकिन अधिकार देना नहीं चाहती इससे सरकार की मनसा से साबित होता है कि सिर्फ और सिर्फ शोषण कर रहिए शोषण करती है इसी तर्जा में विकासखंड बाजार में जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने कहा
यदि सरकार अतिथियों के बारे में कोई ठोस में नहीं देते तो आगामी दिनों पर जन आंदोलन किया जाएगा और अपने मांगों को जनता और समाज के बीच में रखा जाएगा जिसे पता चले की सरकार की कथनी और करनी में कितना अंतर है इसी कार्यक्रम में आज जिला उपाध्यक्ष जगमोहन तिवारी जिला सचिव हदीस खान जिला मीडिया प्रभारी आनंद कटारिया एवं वीरेंद्र एवं विकासखंड अध्यक्ष डिंडोरी गौरीशंकर गवले ने सकरी भूमिका निभाई और गुलामी और शोषण से बाहर निकालने के लिए अतिथियों जागृत करना चाहिए

