चंद्रगढ़ में रात्रि चौपाल- कलेक्टर ने सुनी बैगा समुदाय की समस्याएँ

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ डिंडोरी 2 जनवरी 2026 – ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में विकासखंड अमरपुर के ग्राम चंद्रगढ़, पंचायत खजरी माल में रात्रि कालीन चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। नववर्ष के प्रथम दिन आयोजित इस चौपाल में जिला प्रशासन का पूरा अमला बैगा बाहुल्य बस्ती में मौजूद रहा।

*आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण*

कलेक्टर श्रीमती भदोरिया ने सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राही कमल सिंह बैगा, श्रीमती फूलवती बैगा, श्रीमती बुद्धू बाई, देवी बैगा, सोहन सिंह बैगा, श्रीमती झांकी बाई बैगा, श्रीमती रामप्यारी बैगा, श्रीमती शांतिबाई बैगा और श्रीमती बरती मरावी सहित अन्य हितग्राहियों से किस्तों के भुगतान, मजदूरी और राशन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। अधूरे पड़े आवासों को देखते हुए उन्होंने एनआरएलएम प्रबंधक को निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से आर्थिक अनुदान दिलाकर इन भवनों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

वन अधिकार पट्टों और वारिसों के भूमि नामांतरण तत्काल निराकरण करने निर्देश

चौपाल के दौरान वन अधिकार पट्टों और वारिसों के भूमि नामांतरण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। कलेक्टर श्रीमती भदोरिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अगले तीन दिवस के भीतर 19 फोत (मृतक नामांतरण) मामलों का निराकरण करें और 9 नवीन हितग्राहियों को पट्टों का वितरण सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बीएमओ, ग्राम पंचायत सचिव और जीआरएस को धरती आबा योजना के तहत ग्राम विकास के प्रस्ताव तैयार करने और योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने उपस्थित सभी बैगा भाई-बहनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्हें गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम सुश्री भारती मरावी, तहसीलदार शशांक और जनजातीय कार्य विभाग अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000