
विप्र महिला महासभा ने किया कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया का सम्मान,16 जनवरी को होने वाले आयोजन के लिए किया आमंत्रित
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 14 जनवरी 2026- सामाजिक उत्थान और संस्कृति परंपराओं को मजबूत बनाने की दिशा में महिला विप्र महासभा लगातार विभिन्न आयोजनों के माध्यम से कदम दर कदम आगे बढ़ा रही है। लगातार मासिक बैठकों के आयोजन और सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से विप्र समाज को जागरूक करने की दिशा में महिला विप्र महासभा के प्रयास सराहनीय है । सर्व धर्म समभाव की मूल धारणा को आत्मसात करते हुए महिला विप्र महासभा ऐसे सभी प्रबुद्ध जनों उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और भविष्य को संवारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने वाले सभी बहुमुखी प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए सामाजिक प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए विशेष प्रयास महिला विप्र महासभा के द्वारा किए जाते रहे हैं।
इसी क्रम में डिंडोरी जिले में नारी शक्ति के रूप में विद्यमान जिले की मुखिया कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया का 12 जनवरी मंगलवार को महिला विप्र महासभा की बहने प्रतिनिधि मंडल के रूप में उनके कार्यालय में जाकर साल श्रीपाल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती सविता नायक श्रीमती संध्या नायक श्रीमती अर्पणा मिश्रा श्रीमती सपना तिवारी श्रीमती रजनी तिवारी श्रीमती ममता मिश्रा श्रीमती नीलू पाठक, श्री मती रेणु शर्मा श्रीमती अर्चना तिवारी मौजूद रहीं।
महिला वित्त महासभा की प्रतिनिधि बहनों ने बताया कि जिले में कलेक्टर के रूप में श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्य बहुत ही सराहनीय है महत्वपूर्ण बात यह है कि कलेक्टर के रूप में एक नारी शक्ति विराजमान है जो सशक्त नारी सशक्त भारत का उदाहरण है। महिला विप्र महासभा की बहनों ने बताया कि आगामी 16 जनवरी को सर्व समाज की बहनों का एक बड़ा कार्यक्रम स्थानीय कोणार्क गार्डन में आयोजित किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया को आमंत्रित किया है जिस पर उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने का आश्वासन दिया है।




