
शहपुरा क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की खबर से दहशत:रात में वनविभाग की टीम ने की सर्चिंग,ग्रामीणों से अलर्ट रहने की अपील


संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डोरी 15 जनवरी 2026 :बुधवार की देर शाम शहपुरा वन परिक्षेत्र के बाकी करौंदी गांव में बाघ के मूवमेंट की खबर लगते ही वन विभाग की टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी है।ग्रामीण दहशत में है।कोटवार ने गांव में ग्रामीणों को सतर्क रहने की मुनादी की है।हालांकि अभी तक कोई पग मार्क नहीं मिला है
रिटायर्ड उपसंचालक को रास्ते में दिखा बाघ
डिंडोरी पशु चिकित्सा विभाग से रिटायर्ड हुए डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एस के बाजपेई बरगांव जनजाति कल्याण केंद्र से जबलपुर तरफ शाम लगभग साढ़े सात बजे जा रहे थे।तभी बाकी करौंदी गांव के पास जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाई वे में करीब आठ बजे बाघ क्रास करते दिखा।इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी।उन्होंने बताया कि करीब 11साल से आ जा रहा हूँ।पहली बार मुझे बाघ इस रास्ते में दिखा है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है।वन विभाग की टीम ने करीब रात में डेढ़ बजे तक सर्चिंग अभियान चलाया।
बाकी गांव के कोटवार ने की मुनादी
बाकी गांव के कोटवार रघुवीर वनवासी ने बताया कि मुझे सूचना दी गई थी कि गांव की तरफ जानवर आ गया ,इसलिए मुनादी कर दिया हूँ।ताकि ग्रामीण सतर्क रहे और अकेले घर से न निकले।
रेंजर बोले दिन में फिर देखेंगे ,पग मार्क से होगी पुष्टि
रेंजर जगदीश वासपे ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम गई थी।लेकिन अभी तक बाघ के पग मार्क नहीं मिले है।दिन में एक बार फिर जाकर देखेंगे।तब पुष्टि हो पाएगी।
पहले भी कई बार क्षेत्र में देखा जा चुका है बाघ का मूवमेंट
ग्रामीणों ने बताया कि शहपुरा वन परिक्षेत्र बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगा हुआ है दो तीन साल पहले भी दूसरे गांवों में बाघ देखा गया है।


