
शाहपुरा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट: एक ऐतिहासिक कदम

उपसंपादक मोहम्मद साहिब (9406850186)
जनपथ टुडे डिंडोरी 15 जनवरी 2026— इसे डिंडोरी जिले का सौभाग्य ही कहा जायेगा जब से अंजू पवन भदौरिया जिले की कलेक्टर बनी है तब से जिले के विकास कार्यों में गजब की तेजी दिखाई रही हैं अपनी विशिष्ट शैली के कारण निरंतर सक्रिय रहने के कारण जिले के सारे विभाग भी अपडेट रहने लगे हैं जबरदस्त प्रशासनिक क्षमता के साथ सभी के साथ त्वरित रूप से समन्वय स्थापित कर कार्यों को तेजी से पूरा करना उनकी पहचान बन चुकी है और डिंडोरी जिले में चहुंओर तेजी से होता हुआ विकास आसानी से देखा जा सकता हैं इसी तारतम्य में डिंडोरी जिले के शहपुरा विकासखंड में भारत मिशन 2.900 योजना अंतर्गत स्वीकृति सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के सराहनीय प्रयासों से परियोजना का शुभारंभ होने जा रहा है। यह परियोजना सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण है, जिसका उद्देश्य शहर के सभी गंदे नालों के पानी को शुद्ध कर खेती सिंचाई के लिए उपयोग करना है। इस परियोजना के तहत, राजस्व शिक्षण मंडल शहपुरा की भूमि खसरा नंबर 84 रखवा 4.9712 हेक्टर में से 0.405 हेक्टर भूमि को भारत मिशन 2.900 योजना अंतर्गत स्वीकृति सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए मुख्य कार्यालय नगर पालिका अधिकारी परिषद शाहपुरा मध्यप्रदेश शासन को स्थानांतरित किया गया है। इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण से शहर के गंदे नालों का पानी शुद्ध होकर खेती सिंचाई के लिए उपयुक्त रहेगा और इस उपयोग किया जा सकेगा, जिससे शहर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा यह परियोजना न केवल शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाएगी बल्कि जल संसाधनों का भी संरक्षण करेगी ।


