17 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित होगा विशाल हिंदू सम्मेलन – आयोजको ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी

Listen to this article

 

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 14 जनवरी 2026- आगामी 17 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित होगा उक्तशय की जानकारी आयोजक मंडल ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

कार्यक्रम के संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र बर्मन महिला विंग की पदाधिकारी श्रीमती सुनीता नामदेव एवं श्री पराशर ने बताया कि हिंदू समाज को संगठित करने तथा सर्व हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने के दिशा में एक बड़ा कार्यक्रम जिला मुख्यालय में 17 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम में अधिक से अधिक हिंदू समाज के लोगों की सहयोगिता हो सके इसके लिए अक्षत वितरण करते हुए कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।आयोजक मंडल ने बताया कि कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए विगत दिनों से बड़े स्तर पर तैयारी जारी है जो अब लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर है।

तीन से चार घंटे का होगा पूरा कार्यक्रम

कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र बर्मन ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होने वाला कार्यक्रम लगभग 3 से 4 घंटे का होगा प्रथम चरण में संत समागम होगा जिनका आशीर्वचन उद्बोधन के रूप में उपस्थित आमजन को मिलेगा। वहीं दूसरे चरण में कार्यक्रम में आमंत्रित विद्वान अतिथियों के द्वारा समाज हित में किया जा रहे कार्यों की रूपरेखा तथा हिंदू समाज को संगठित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया जाएगा कार्यक्रम के अंतिम चरण में भंडारा एवं प्रसादी का वितरण होगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता की अपील

उपरोक्त कार्यक्रम को बृहद स्वरूप प्रदान करने के लिए नगर के सभी वर्गों के लोगों से सहयोग की अपेक्षा और अपील की गई है कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्कृत धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिससे सर्व हिंदू समाज के लोगों को संगठित करने एवं एकजुट होने की प्रेरणा मिलेगी।

ये रहे मौजूद – आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, सर्व हिंदू समाज संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आयोजन समिति के संयोजक सहसंयोजक एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के पत्रकार गण मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000