मकर संक्रांति पर जेंडर कैंपेन –  “नई चेतना 4.0” के अंतर्गत 3 दिवसीय विशेष गतिविधियाँ आयोजित

Listen to this article

 

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी डिंडौरी 15 जनवरी, 2026- 
म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मकर संक्रांति के अवसर पर जेंडर कैंपेन, नई चेतना 4.0 अंतर्गत 13 से 15 जनवरी 2026 तक 03 दिवसीय स्व सहायता समूह से जुडी दीदियों के लिये विशेष गतिविधियों का आयोजन कलेक्टर श्रीमति अंजू पवन भदौरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  दिव्यांशू चौधरी के नेतृत्व में किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने की कड़ी में हौसलों की उडान कार्यक्रम के तहत समस्त विकासखण्डों में प्रथम दिवस समूह से जुडी लखपति दीदियों का संवाद कार्यक्रम का आयोजन उत्साह पूर्वक किया गया। दूसरे दिन पतंग महोत्सव एवं तिल गुड बैठक का आयोजन तथा 15 जनवरी 2026 को स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से महिलाओं के लिये विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।

दीदियों को लखपति बनाने की ली गई शपथ

लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम के तहत आजीविका मिशन से जुडने के बाद स्वयं के जीवन में एवं परिवार में आये बदलाव के संबंध में दीदियों द्वारा संवाद किया गया तथा अपने विकासखण्ड में जुडे स्व सहायता समूह की ज्यादा से ज्यादा दीदियों को लखपति बनाने की शपथ ली गई।

पतंग महोत्सव एवं तिल गुड बैठक आयोजन 

दूसरे दिवस पतंग महोत्सव एवं तिल गुड बैठक आयोजन में दीदियों ने पंतग बाजी कर अपने बचपन को पुनः जीवित किया एवं संक्रांति पर्व के महत्व को एक-दूसरे के साथ साझा करते हुये नर्मदा तट के किनारे उत्साह पूर्वक पर्व को मनाया। साथ ही गुरुवार को समस्त विकासखण्डों में महिलाओं के स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं आंखों की जांच संबंधी शिविर का आयोजन किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000