कोणार्क गार्डन में आयोजित हुआ सर्व हिंदू समाज का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया रहीं मौजूद 

Listen to this article

 

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी : 16 जनवरी, 2026- 
नगर कोणार्क गार्डन में सर्व हिंदू समाज की बहनों का पारंपरिक हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके आगमन पर सर्व हिंदू समाज की पदाधिकारियों एवं महिलाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

कार्यक्रम में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-संवरकर कार्यक्रम में सहभागिता की, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर सौहार्द और प्रेम का संदेश दिया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं और समाज में आपसी भाईचारे एवं सद्भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक गीत-संगीत, भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनका सभी ने आनंद लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। महिलाओं ने आपसी मेल-जोल के साथ अपने अनुभव साझा किए, जिससे सामाजिक जुड़ाव और मजबूत हुआ।

श्रीमती अर्पणा मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के सभी वर्ग एक साथ जुड़ सकें।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रसाद एवं स्मृति स्वरूप उपहार वितरित किए गए। आयोजन को सफल बनाने में सर्व हिंदू समाज की सभी सदस्यों एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000