कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर का किया औचक निरीक्षण शैक्षणिक गुणवत्ता, आवासीय व्यवस्था एवं एनीमिया स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों का लिया जायजा

Listen to this article

 

संपादक प्रकाश मिश्रा

जनपथ टुडे डिण्डौरी : 17 जनवरी, 2026- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कन्या शिक्षा परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं, छात्रावास आवास, डायनिंग हॉल एवं रसोई कक्ष का विस्तार से अवलोकन किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य मिथलेश झारिया ने जानकारी दी कि परिसर में कुल 22 कमरे हैं तथा वर्तमान में 490 छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनका प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पिछले वर्ष के 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों को देखते हुए इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि आवश्यकता हो तो अतिरिक्त कक्षाएं (एक्सट्रा क्लासेस) भी संचालित की जाएं, ताकि छात्राओं को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा में पहुंचकर छात्राओं से प्रश्न पूछे और उनके शैक्षणिक स्तर का आकलन किया। उन्होंने छात्राओं को कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी तथा आगामी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दीं।

एनीमिया स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों का भी जायजा लिया

इसके पश्चात कलेक्टर ने 19 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले “सुगढ़ टूरी आज स्वस्थ, कल सशक्त” एनीमिया स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने केन्द्र में उपस्थित स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक, डॉक्टर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य दल के सभी सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि शिविर का सफल एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा दोनों पर समान रूप से ध्यान देना आवश्यक है, जिससे वे स्वस्थ, आत्मनिर्भर एवं सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
निरीक्षण के दौरान महिला बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000