
बजाग में दो दिवसीय एमआईडीएच एकीकृत बागवानी मिशन कार्यक्रम आयोजित
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी ( बजाग )18 जनवरी 2026 – उपसंचालक उद्यानिकी विभाग के द्वारा संजय निकुंज नर्सरी, बजाग में दो दिवसीय एमआईडीएच (एकीकृत बागवानी मिशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को आधुनिक बागवानी तकनीकों, सरकारी योजनाओं तथा उन्नत कृषि पद्धतियों से अवगत कराकर उनकी आय में वृद्धि करना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रुद्रशे परस्ते रहीं। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में शिवलाल मरकाम (थाना प्रभारी, बजाग), डॉ. रेणु पाठक, डॉ. अवधेश पटेल, राजेन्द्र प्रसाद दुबे (उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी) कैलाश मरावी (सरपंच, पदरिया डोंगरी) तथा सुनील यादव मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बाजाग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस किसानों को फलदार पौधों की उन्नत किस्मों, पौधशाला प्रबंधन, ग्राफ्टिंग तकनीक, पौध रोपण की वैज्ञानिक विधियों, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली, मल्चिंग, पोषक तत्व प्रबंधन तथा जैविक खेती के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार आधुनिक तकनीकों को अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

डॉ. रेणु पाठक ने किसानों को प्राकृतिक खेती, जैविक खाद के प्रयोग, मिट्टी परीक्षण एवं फसल चक्र अपनाने की सलाह दी। कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया वहीं डॉ. अवधेश पटेल ने कीट एवं रोग प्रबंधन की उन्नत तकनीकों पर प्रकाश डालते हुए जैविक कीटनाशकों के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक खेती अपनाकर किसान अपनी फसल की गुणवत्ता एवं बाजार मूल्य दोनों बढ़ा सकते हैं।
द्वितीय दिवस एमआईडीएच योजना के अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद दुबे ने किसानों को मिलने वाले अनुदान, लाभ, आवेदन प्रक्रिया एवं पात्रता की जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि किस प्रकार वे फलदार बाग, सब्जी उत्पादन, नर्सरी विकास, पॉलीहाउस एवं शेडनेट जैसी संरचनाओं के लिए शासन से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारियों ने किसानों की शंकाओं का समाधान भी किया।
थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने अपने संबोधन में सामाजिक एकता, नशामुक्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठित होकर काम करने से समाज एवं क्षेत्र का समग्र विकास संभव है।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रुद्रशे परस्ते ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उपसंचालक उद्यानिकी विभाग एवं जय गुरुदेव सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद दुबे, श्रीमती रेखा कुशवाहा, श्रीमती कुंती गौतम , कैलाश मरावी एवं सुनील यादव मंडल अध्यक्ष बजाग, स मरावी रिटायर्ड उद्यान अधिकारी एवं सीएल नागेश उद्यान अधीक्षक बजाग करंजिया आई पी क्षीरसागर रेशम अधिकारी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा किसानों को विभिन्न फलदार पौधों का वितरण किया गया तथा सहभागियों को प्रमाण पत्र, पैन,पैड फोल्डर प्रदान किए गए। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 किसने ने भाग लिया में क्षेत्रीय किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आधुनिक बागवानी तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों एवं सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



