
डीएलसीसी की बैठक संपन्न ऋण वितरण में तेजी लाने और लक्ष्यों को पूरा करने के सख्त निर्देश
संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिंडौरी : 20 जनवरी, 2026
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिले की आर्थिक प्रगति और विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक रविशंकर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव, कृषि एवं कल्याण विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य, जिला अधिकारी सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि जिले के साख और जमा अनुपात में तत्काल सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने ऋण वितरण में प्रगति लाने हेतु प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे कृषि और लघु उद्योग क्षेत्र में बैंक द्वारा दिए जाने वाले ऋण वितरण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे पीएमएफएमई, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, और डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक क्रेडिट लिंकेज स्वयं सहायता समूह, पीएम स्वनिधि और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि शासन की इन कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
