करोड़ों की लागत से भवन बनकर तैयार फिर लोकार्पण में किस बात का है इंतजार – 6 माह पहले बने हायर सेकेण्डरी स्कूल का अब तक नहीं हुआ लोकापर्ण

Listen to this article

 

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी शहपुरा 22 जनवरी 2026 -डिंडोरी जिले के शाहपुरा मुख्यालय में लगभग 6 माह पूर्व करोड़ों की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन बनकर तैयार है किंतु प्रशासन अथवा विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण नवनिर्मित भवन का लोकार्पण आज तक नहीं हो पाया है। तैयार भवन का लोकार्पण ना हो पाने के कारण जनमानस में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

जिले के शहपुरा तहसील मुख्यालय के मुख्य बस स्टैड के नजदीक स्थित शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा के भवन निर्माण के लिए एक करोड तेईस लाख रूप्ये स्वीक्रत हुए थे जिसकी कार्य एंजेसी लोक निर्माण विभाग था जिसका मेसर्स मां नर्मदा बिल्डिग सप्लायर्स के द्वारा निर्माण कार्य का ठेका मिला था ,इस भवन का निर्माण लगभग छः माह पहले हो भी गया है परन्तू समय गुजरने के साथ इस भवन का आज तक लोकार्पण नहीं हो पाया है। साथ ही स्कूल भवन की पुरानी बांउडी को तोडकर भवन का निर्माण किया गया था परन्तू भवन निर्माण होने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा बाउडीबाल का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है। ज्ञात हो कि इस स्कूल में 204 छात्र छठवी से बारहवी तक अध्यरत है स्कूली बच्चो को सबसे ज्यादा बरसात के मौसम में दिक्कतो का सामना करना पडता है। भवन बनने के बाद अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभाग व ठेकेदार के द्वारा भवन को स्कूल को हस्तांतरण नहीं किया जाना सवालो के घेरे में है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है भवन के आसपास की बाउंडी निर्माण के लिए ठेकेदार को बोला गया है। भवन के लोकार्पणऔर हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है  जिसमें शीघ्र ही विद्यालय संचालित होगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000