पुलिस एडवाइजरी जारी – मां नर्मदा जन्मोत्सव पर्व में शहर में वाहनों का प्रवेश रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 23 जनवरी 2026 – रविवार दिनांक 25 जनवरी 2026 को माँ नर्मदा जयंती पर्व मनाया जाना है। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस डिण्डौरी द्वारा निम्न यातायात व्यवस्था एवं एडवाइजरी जारी की गई है।

यातायात विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक दिनांक 25.01.2026 को प्रातः 08:00 बजे से शहर के अदंर वाहनों का प्रवेश(आपातकालीन वाहनों को छोड़कर) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। शहर में केवल पैदल यात्रियों का प्रवेश मन्य रहेगा।

दिव्यांगजन एवं बुजुर्गों के लिए पार्किंग स्थलों से ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

श्रद्धालुओं हेतु पार्किंग व्यवस्था

01. चन्द्र विजय कॉलेज ग्राउंड (जबलपुर रोड) जबलपुर रोड की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन यहाँ खड़े कर पैदल शहर में प्रवेश करेंगे।

02. कोणार्क गार्डन पार्किंग (मुड़की रोड) मुड़की रोड की ओर से आने वाले श्रद्धालु यहाँ वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

03. कस्तूरबा कन्या शाला मैदान / नवीन यातायात थाना परिसर (मण्डला बायपास रोड) मण्डला बायपास रोड से आने वाले श्रद्धालु यहाँ वाहन खड़े कर पैदल प्रवेश करेंगे।

04. कलेक्ट्रेट खेल मैदान / खनूजा कॉलोनी (अमरकंटक समनापुर मार्ग) अमरकंटक, समनापुर तिराहा की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन खनूजा कॉलोनी (रेस्ट हाउस रोड के पीछे) / कलेक्ट्रेट खेल मैदान में पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

रूट डायवर्सन व्यवस्था

01. मुडकी की ओर से मण्डला/जबलपुर आने-जाने वाले वाहन जोगीटिकरिया मार्ग का उपयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

02. अमरकंटक / समनापुर से जबलपुर एवं मण्डला जाने वाले वाहन बायपास मार्ग का उपयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

(मुख्य शहरी मार्ग में प्रवेश वर्जित रहेगा

अस्थायी बस स्टैंड व्यवस्था

01. केन्द्रीय विद्यालय ग्राउंड को जबलपुर रोड से आने-जाने वाली बसों हेतु स्थान चिन्हित किया गया है

02. डी.पी.एस. स्कूल ग्राउंड को मुडकी रोड से आने-जाने वाली बसों हेतु स्थान चिन्हित किया गया है।

03. मण्डला रोड बस स्टैंड मण्डला, अमरकंटक एवं समनापुर रोड से आने-जाने वाली बसों हेतु निर्धारित किया गया है।

इस दौरान वाहन चालकों अथवा आम नागरिकों को होने असुविधा के लिए पुलिस विभाग ने खेद जताया है।

किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता हेतु थाना प्रभारी यातायात, सुभाष उईके मोबाइल: 8305599305 पर संपर्क किया जा सकता है। (यह एडवाइजरी डिण्डौरी पुलिस द्वारा जनहित में जारी की गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000