
नर्मदा जयंती एवं गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक अधिकारियों को सौंपी गईं जिम्मेदारियां
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 22 जनवरी, 2026- शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में 25 जनवरी नर्मदा जयंती एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों आयोजनों को सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ नर्मदा जयंती एवं राष्ट्रीय पर्व मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व हम सभी के लिए गौरव का विषय हैं, जिन्हें अनुशासन, एकता एवं भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए।
बैठक में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने जिले के समस्त नागरिकों एवं वरिष्ठजनों से अपील की कि मां नर्मदा जयंती का पर्व आपसी भाईचारे, शांति एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, एसडीएम डिण्डौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीओपी सतीश द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
