नाली निर्माण न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी – कलेक्टर को सौपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

 जनपथ टुडे डिण्डौरी 27 जनवरी 2026 – कस्बा गाड़ासरई में मुख्य मार्ग में नाली निर्माण न होने के कारण घरों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है जिसके कारण आम नागरिकों को परेशानी हो रही है समस्या के निराकरण को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ।

महिलाओं के बताया कि गाड़ासरई कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नाली का निर्माण न किए जाने के कारण घरों एवं दुकानों का गंदा पानी सीधे मुख्य सड़क पर बह रहा है। इससे पूरे क्षेत्र में अत्यधिक गंदगी, दुर्गंध एवं फिसलन की स्थिति निर्मित हो गई है। महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों एवं नर्मदा परिक्रमा वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने की घटनाएं बढ़ रही हैं तथा संक्रामक बीमारियों का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। हम लोगो ने कलेक्टर से मांग की है कि गाड़ासरई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर शीघ्र पक्की नाली निर्माण कराया जाए। सड़क पर बह रहे गंदे पानी की तत्काल निकासी सुनिश्चित की जाए। NH अथॉरिटी की लापरवाही की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

निराकरण नहीं होता है तो उग्र आंदोलन

कलेक्टर को सौंपें गए ज्ञापन में कहा गया है कि अगर समस्या का निराकरण नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NH अथॉरिटी) द्वारा सड़क निर्माण तो कराया गया, किंतु नाली निर्माण की अनदेखी की गई। इस संबंध में स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

इस अवसर पर संध्या साहू, रश्मि साहू, रागनी ठाकुर, संतोषी साहू, साधना साहू, सुलेखा साहू, सुनीता ठाकुर, पुष्पलता सोनी, रतना मरावी, रजना साहू, ज्योति साहू,
तुलसीराम साहू, गरीबा साहू, वीरेंद्र साहू, अनिल साहू, संदीप साहू, रामजी साहू बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहें।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000