
जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका समिति एवं न्यास मण्डल की संयुक्त बैठक सम्पन्न
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 28 जनवरी, 2026 – कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका समिति एवं न्यास मण्डल की संयुक्त बैठक संपन्न हुई । बैठक में पूर्व वित्तीय वर्षों में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई एवं नए वित्तीय वर्ष हेतु कार्यों विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास, वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट के अनुमोदन और आगामी वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि 31 मार्च 2025 की स्थिति में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में कुल 71,49,908 रुपये की राशि उपलब्ध है। नियमों के अनुसार, इस राशि का 60 प्रतिशत (42,89,945 रुपये) उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे पेयजल प्रदाय, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, तथा कौशल विकास पर व्यय किया जाएगा। शेष 40 प्रतिशत राशि भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई और ऊर्जा विकास जैसे अन्य प्राथमिक क्षेत्रों के लिए सुरक्षित की गई है । विगत वर्षों की प्रगति पर चर्चा की गई और संबंधित विभाग को अपने कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 56.59 लाख रुपये प्राप्त हुए। इस राशि से पुराने केंद्रीय विद्यालय में कोचिंग क्लासेस का संचालन, विभिन्न विकासखंडों के स्कूलों में नलकूप खनन और आदिवासी छात्रावासों में खेल सामग्री के वितरण जैसे जनहितैषी कार्य किए जा रहे हैं।

नई कार्ययोजना और भविष्य की चुनौतियां
बैठक में ’डीएमएफ भाग-ख’ के अंतर्गत जनजातीय ग्रामों में देवालयों के समीप जन-सुविधाएं विकसित करने के लिए 26 लाख रुपये के कार्यों पर भी चर्चा हुई । साथ ही, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा विभागीय भवनों के निर्माण हेतु प्रस्तुत 420 लाख रुपये के बड़े प्रस्ताव को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया ।
कलेक्टर ने खनिज अधिकारी का सख्त निर्देश दिए हैं कि बैठक के पूर्व संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को पूर्व में संबंधित पीपीटी फोल्डर की सूचना दी जाए ताकि संबंधित अधिकारी अपने कार्यों की प्रगति प्रस्तुत कर सकें।

कलेक्टर एवं शहपरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, डीएफओ अशोक सोनवानी, सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, डिप्टी कलेक्टर श्अक्षय डिगरसे, खनिज अधिकारी अशोक नागले की सर्व सम्मति से आगामी बजट में नर्मदा नदी से मुड़की-शहडोल मार्ग का निर्माण, आर्युवेदिक महाविद्यालय, डिंडौरी शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में आवश्यक कार्य, मॉडल कॉलेज अमरपुर हेतु पहुंच मार्ग, बिलाईखार से बिगईटोला हिरौंदी नदी पर पुलिया निर्माण, इमली कुटी डेम की ऊंचाई बढ़ाने, लक्ष्मण मढ़वा में रपटा पुल का निर्माण, बैडमिंटन हॉल की आवश्यकता पर, आंगनवाड़ी, विद्यालय, लाइब्रेरी में पुस्तक उपलब्ध कराने, किसानों को सिंचाई हेतु सोलर पम्प उपलब्ध कराने पर विस्तृत चर्चा की गई अर्थात इमली कुटी डेम का ऊंचाई बढ़ने से पानी का भराव पुल तक रहेगा। पानी का लेवल बढने से स्पोटर्स और मोटर बोर्ड कूच भी चलने में सक्षम होंगे। और पानी की पर्याप्त मात्रा होने से आसपास की जमीन में पानी का लेवल भी बढेगा।
बैठक के दौरान महिला बाल विकास अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, खनिज विभाग, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद डिंडौरी शहपुरा, जल संसाधन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




