
15 सूत्रीय मांगों को लेकर mp लघु वेतन कर्मचारी संघ ने की प्रेस वार्ता
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी, दिनांक: 28/जनवरी/2026- मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने स्थानीय दीदी कैफे में संघ की 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिला इकाई के अध्यक्ष प्रकाश सिंह चंदेल ने बताया कि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ ने सात चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था जिसमें विभिन्न माध्यम से पांच चरण के आंदोलन किए जा चुके हैं प्रथम चरण में प्रदेश के समस्त 55 जिलों में मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । दूसरे चरण में सभी संभागीय मुख्यालय में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया तीसरे चरण में सभी 55 जिलों के जिला अध्यक्षों द्वारा प्रभारी मंत्री सांसद एवं विधायक को ज्ञापन दिया गया चौथे चरण में सभी 55 जिलों के जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने एक से तीन बजे तक धरना का कार्यक्रम किया गया 5 में चरण में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर साहब को सांकेतिक ज्ञापन की प्रति देकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को ज्ञापन की प्रति भेजी गई।
आंदोलन के छठवें चरण में प्रेस वार्ता
संघ के पदाधिकारी ने मीडिया को बताया कि छठवें चरण में पूरे प्रदेश के 55 जिलों में आज दिनांक 29 जनवरी 2026 को सुबह 11:00 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है पत्रकार वार्ता के माध्यम से शासन प्रशासन को सभी मांर्गा के बारे में जानकारी दी जा रही है।
सातवें चरण में 21 फरवरी को जंगी प्रदर्शन का ऐलान
जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह चंदेल ने बताया कि सातवें चरण में 21 फरवरी 2026 को पूरे प्रदेश के सभी संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भोपाल के अंबेडकर मैदान तुलसी नगर ओपाल में एकत्रित होकर जंगी प्रदर्शन एवं आम सभा करेंगे।
ये हैं प्रमुख मांगे
संघ ने सरकार से माग की है कि प्रदेश में कार्यरत नियमित सेवा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की शौच सीधी भती प्रारंभ की जाए, अंशकालीन कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी तथा स्थाई कर्मी कर्मचारियों को जिनका संकेतर पद घोषित किया गया है उन्हें नियमित कर्मचारी मानते हुए नियमित कर्मचारियों के समान सभी प्रकार की सुविधा दी जाए । आकस्मिक कार्य भारी सेवा के कर्मचारियों को 300 दिन का अर्जित अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक किया जाए । ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800 किया जाए , पुरानी पेंशन बहाल की जाए। 2020 में जारी किए गए स्टाइ फंड के आदेश 70,80 एवं 90% की परीक्षा अवधि की सीमा समाप्त करते हुए पूर्व के समान परीक्षा अवधि के आदेश यथावत रखे जाएं ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कोटबार मध्यान भोजन रसोईया साझा चूल्हा रसोईया आशा उषा कार्यकती एवं सुपरवाइजर कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं प्रदान करते हुए पी एफ काटने के आदेश किया जाए साथ ही जुलाई माह में इंसेंटिव का लाभ प्रदान किया जाए। प्रदेश में कार्यरत हजारों संख्या में आउटसोर्स के कर्मचारियों की भर्ती के लिए तथा शासकीय सेवा मद से वेतन भुगतान करने के लिए आउटसोर्स आयोग का गठन किया जावे।
प्रदेश के सभी लघु वेतन कर्मचारी से अपील है कि 21 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में जिला तहसील ब्लॉक संभाग के कर्मचारी भोपाल में एकत्रित होकर जंगी प्रदर्शन आम सभा की सफल बनाते हुए अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार रहे।









