
चन्द्रविजय महाविद्यालय में संपन्न हुई पीएम ऊषा योजना अंतर्गत सोलर पैनल इंस्टॉलेशन एवं मार्केटिंग कार्यशाला
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 29 जनवरी 2026 – चन्द्रविजय महाविद्यालय में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) योजना के कंपोनेंट-3 के अंतर्गत सोलर पैनल इंस्टॉलेशन एवं मार्केटिंग एवं सेल्स प्रमोशन विषय पर आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.के. सिंह ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में पीएम ऊषा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में रोजगारोन्मुखी एवं स्किल आधारित कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है तथा पीएम ऊषा परियोजना इस दिशा में एक प्रभावी पहल है।

सेठमैप (SETMAP) समन्वयक एस. के. शर्मा ने विद्यार्थियों को कार्यशाला की विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी दी। वहीं पीएम ऊषा योजना के सह-समन्वयक डॉ. रवि सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, सेल्स एवं मार्केटिंग जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए इसके शैक्षणिक एवं रोजगारपरक महत्व को स्पष्ट किया, जिससे प्रशिक्षणार्थी भविष्य में स्वरोजगार एवं आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विधा प्रभारी प्राध्यापक निसार ठाकरे, प्राध्यापक ब्रजेश सिंह, प्रशिक्षक रम्मा गौतम, रामप्रसाद एवं क्षीरसागर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक ब्रजेश सिंह ने आभार व्यक्त किया। वहीं प्राचार्य डॉ. संतोष धुर्वे ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



