
जिले के वेयर हाऊसों सड़ गया 27 करोड़ का 5800 मीट्रिक टन अमानक चावल – मिलर्स पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने लिखा भोपाल को पत्र
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 30 जनवरी 2026 – डिंडोरी जिले के शासकीय व निजी वेयरहाउस में वर्ष 2023-24 के दौरान राइस मिलर्स द्वारा जमा कराया गया करीब 5800 मीट्रिक टन अमानक चावल अब तक नहीं बदला गया है। वेयरहाउस में रखा चावल पूरी तरह से सड़ चुका जिसकी कीमत लगभग 27 करोड़ बताई जा रही है। खराब सड़े चावल को उठाने विभाग द्वारा सात बार नोटिस देने और बैठक के निर्देशों के बावजूद मिलर्स ने चावल का रिप्लेशमेंट व अपग्रेडेशन नहीं किया। मामले को गंभीर मानते हुए कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने मध्यप्रदेश सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन भोपाल के महाप्रबंधक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
जांच में खनूजा वेयर हाउस, अग्रवाल वेयर हाउस, मां नर्मदा वेयर हाउस और मेकलसूता वेयरहाउस में भंडारित फोर्टीफाइड चावल अमानक पाया गया।
मिलिंग नीति2023-24 के अनुसार अमानक चावल पर चार गुना जुर्माना, रिप्लेशमेंट और ब्लैकलिस्टिंग का प्रावधान है। वहीं शासकीय गोदामों में वर्षों से गेहूं, दालें और चना भी पूरी तरह से सड़ कर खराब हो चुके हैं।
भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों का राशन सड़ रहा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक का कहना है कि दो मिलर्स तैयार हुए हैं, अन्य पर कार्रवाई के लिए भोपाल को रिपोर्ट भेजी गई है।



