
पुलिस जवानों ने परिक्रमावासियों को भोजन करा लिया पुण्य लाभ
आमजन की सेवा में मुस्तैद पुलिस धर्म और पुण्य कार्यों में भी नहीं है पीछे
जनपथ टुडे, डिंडोरी मार्च 28,2020 जिला मुख्यालय में आने वाले परिक्रमावासी लॉक डाऊन के कारण भूखे प्यासे परेशान थे उनके भोजन की व्यवस्था पुलिस के जवानों ने की साथ ही पीने के लिए पानी के पाउच और मास्क की भी व्यवस्था कर उन्हें आगे की ओर रवाना किया।
पुलिस जवानों ने आगे भी अपनी तकलीफ से पुलिस को अवगत कराने की सलाह दी। परिक्रमावासीयो ने पुलिस द्वारा भोजन कराए जाने पर आशीर्वाद देते हुए कहा हम तो पुलिस से डरते थे पर आज बड़ी समस्या की घड़ी में पुलिस का जो चेहरा हमें दिखा उससे हमारा पुलिस पर भरोसा बढ़ा है।
भोजन की व्यवस्था कर पुलिस जवानों ने उन्हें बैठाकर कर आराम से पेट भर भोजन कराया। इस मौके पर एसडीओ पी रवि कुमार, राहुल तिवारी यातायात प्रभारी, मुकेश बैरागी, ए एस आई, मेजर अखिलेश कुमार, शिवकुमार नरती, आरक्षक कृष्ण पाल सिंह, शिवकुमार के साथ ही साथ नगर के प्रतिष्ठित युवा समाज सेवी अर्पित नायक ने सभी परिक्रमावासीयो को रास्ते के लिए स्वलप आहार की व्यवस्था की। बेहद कठिन परिस्थिति में भोजन प्राप्त होने पर आशीर्वाद देते हुए आनंद के साथ अपनी आगे की परिक्रमा पर निकल पड़े।