इंदौर में कोरोना पॉजिटिव हॉस्पिटल से भाग निकाल

Listen to this article

जनपथ टुडे,इंदौर,मार्च, 29, 2020,इंदौर शहरके एमजीएम मेडिकल कॉलेज में देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज के भागने से हड़कंप मच गया। इसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित हो रहे एमआरटीबी अस्पताल जहां इन दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है वहां से कल दो मरीज भाग गए। इनमें एक कोरोना पॅाजिटिव मरीज था और एक संदिग्ध।

दरअसल तीन दिनों पहले रानीपुरा में रहने वाले शहजाद अहमद की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद शहजाद के संपर्क में आये सभी लोगों की भी जांच शुरू की गई। अगले दिन उसकी 14 और 18 वर्षीय बेटियां भी कोरोना पॉजिटिव मिली। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला और सतर्क हुआ और शहजाद के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच शुरू की। इसमें शाहिद नाम का एक युवक भी संक्रमित मिला। कल रात को करीब 11 बजे शाहिद MRTB अस्पताल से भाग गया। रात को ही जिन 4 पॉजिटिव मरीजों की जानकारी सामने आई शाहिद भी था।

शाहिद के साथ ही एक जफर नागौरी नामक मरीज भी कल रात में अस्पताल से भाग गया। हालांकि जफर की रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन उसे 14 दिन आईसोलेट रहना था। शाहिद के भागने की जानकारी रात में सीएमएचओ डॉ प्रवीण जडिया को मिली। जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी देकर अपनी रैपिड एक्शन टीम रवाना की। देर रात तक टीमें शाहिद को खोजती रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जडिया ने बताया की शाहिद को खजराना से खोज निकालकर वापस भर्ती किया है। एमआरटीबी अस्पताल से संदिग्ध मरीजों की ओपीडी भी एमवाय और गोकुलदास अस्पताल में शिफट करने की तैयारी चल रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000