मप्र लॉकडाउन पर चार खास खबरे
हार्वेस्टर-थ्रेसर की अनुमति,
मुरैना युवक की मौत,
फ्री बस सेवा,
हैदराबाद में फंसे मजदूर
हार्वेस्टर-थ्रेसर की अनुमति,
जनपथ टुडे, भोपाल,मार्च, 29, 2020, मध्यप्रदेश शासन की ओर से बताया गया है कि रबी फसल कटाई के कार्य में उपयोग में लाए जाने वाले हार्वेस्टर-थ्रेसर जैसे कृषि उपकरणों के लिए कृषकों को किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। किसानों से अपील की जाती है कि वे कृषि कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करते हुए कृषि कार्य करें।
दिल्ली से पैदल मुरैना आ रहे युवक की मौत
मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले 39 वर्षीय रणवीर सिंह कोई साधन न होने की वजह से दिल्ली से अपने घर मध्यप्रदेश जाने के लिए मजबूरी में पैदल ही निकल गए थे लेकिन वो घर पहुंचते इससे पहले ही रास्ते में हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई.।
राजस्थान से प्रदेश की सीमा तक फ्री बस सेवा
राजस्थान में फंसे हुए लोगों को उनके राज्य में वापस भेजने के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने फ्री बस सेवा शुरू की है। राजस्थान रोडवेज की बस लोगों को उनके राज्य के बॉर्डर तक छोड़ कर चली जाती है। मध्य प्रदेश के करीब 5000 लोगों को राज्य की सीमा शुरू होते ही उन्हें छोड़कर बसें वापस चली गई।
बालाघाट के 50 मजदूर हैदराबाद में फंसे हैं
हैदराबाद के मेहन्दीपट्टनम में बालाघाट जिला, मध्यप्रदेश के 40-50 मजदूर फंसे हुए है। उनके पास राशन भी खत्म हो चुका है । हेल्पलाइन नंबर पर 2 दिनों से कॉल लगा रहे है लग नही रहा है। कृपया सहायता करें। यह सूचना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय, शिवराज सिंह चौहान, विधायक राजा सिंह एवं कलेक्टर बालाघाट को दी गई है।
अनाज, फल एवं सब्जी, फूड प्रोडक्ट्स के परिवहन को छूट
राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन में फूड प्रोडक्ट्स के परिवहन को छूट प्रदान की गई है। प्रबंध संचालक सह-आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री संदीप यादव ने इस बारे में सभी भार साधक अधिकारी एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को निर्देशित किया है कि इस छूट के संबंध में मण्डी व्यापारियों को अवगत करायें। साथ ही, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अनाज, फल एवं सब्जी के परिवहन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना सुनिश्चित करें।