युवाओं ने जनसहयोग से प्राप्त सामग्री नगर पंचायत को सौंपी
युवाओ ने खुद हाथ ठेले पर सामग्री पहुंचाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, मार्च 30,2020, पुरानी डिंडोरी के युवाओं ने आज घर घर जाकर आनज इकठ्ठा कर इसे गरीब जरूरतमंदो के लिए संचालित की जा रही भोजन व्यवस्था हेतु नगर पंचायत द्वारा संचालित रसोई हेतु दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष को 250 किलो चावल इन लोगो द्वारा दिया पहुंचता गया।
राकेश मिश्रा, हरिहर पारासर अनुराग मिश्रा,जय सिंग और भोला ठाकुर खुद ही हाथ ठेले पर जमा की गई सामग्री को ले कर कृषि उपज मंडी स्थित रसोई पहुंचे जहा पर नगर के जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन बना कर पैकट घर तक पहुंचाए जाते है। इन युवाओं का कहना है कि अलग अलग लोगो को सामग्री बाटे जाने से भीड़भाड़ और अराजकता फैलने की संभावनए बनती है और कम मात्रा में दान करने वाले आगे नहीं आ पा रहे है जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा संचालित रसोई व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही है और वहां सामग्री की कमी न पड़े इसलिए दानदाताओं को इस व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना सहयोग देने से सभी जरूरतमंदो की सेवा हो सकेगी। इन युवाओं ने इस कोशिश को आगे भी जारी रखकर नगर में संचालित इस योजना को लगातार संचालित करने में अपने पूर्ण सहयोग का संकल्प भी दोहराया।