जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश पर हर गांव में राशन पहुंचाने, मुस्तैद नागरिक आपूर्ति निगम
जिला प्रबंधक ने कार्यालय छोड़ गोदाम में जमाया डेरा
पूरा अमला गोदामों पर है तैनात
ट्रक मालिक और मजदूर दिन रात लगे है काम पर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, मार्च 31,2020 देश भर में लागू लॉक डॉउन के चलते बाज़ार आदि बंद है और लोगो को खाद्य सामग्री का आभाव भी है। शासन द्वारा जारी आदेश और गरीबजन की आवश्यकता को देखते हुए जिले के संवेदी जिला कलेक्टर द्वारा हर गांव तक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आनाज और सामग्री की पर्याप्तता सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए है।
जिले की गरीब, आदिवासी जनता जो कि दूर गांव और पहुंच विहीन क्षेत्रों में रहती है उनकी समस्या को देखते हुए नागरिक आपूर्ति निगम का पूरा अमला पूरी तरह से मुस्तैद है, जिला प्रबंधक ए के नगरारे, वरिष्ठ कार्यालय सहायक मोर्या, गोदाम प्रभारी सी एल पांडे सहित विभाग का पूरा अमला अपने कार्यालय की बजाय फिलहाल गोदाम पर ही डेरा डाले हुए है और उनकी देखरेख में सोसायटियों को तेजी से खाद्यान पहुंचाने की व्यवस्थाएं की जा रही है।
सभी परिवहकर्ताओं और मजदूरों को सुबह से देर रात तक गोदामों में लगा देखा जा रहा है। एक ओर दुकानों तक सामग्री पहुंचाने में सभी लगे है वहीं आगामी जरूरतों की पूर्ति हेतु अन्य जिलों से आने वाली सामग्री की व्यवस्था में जिला प्रबंधक खुद लगे हुए है।
जिले में किसी को खादयान की कमी न हो इसके लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, खाद्य विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम पूरी तरह से सक्रिय है।
लोगो को बरगलाया जा रहा है
जिला प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्थाओं पर नियंत्रण रखें हुए है और जल्द से जल्द सभी दुकानों तक सामग्री पहुंच रही है जिन स्थानों पर अभी सामग्री नहीं पहुंची है वहां भी शीघ्र सामग्री पहुंच जाएगी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर माल पहुच रहा है और वितरण भी हो रहा है फिर भी आने वाले समय में संकट दिखा कर ग्रामीणों को कुछ तत्व बरगला रहे है जिसके चलते शिकायते और शोर शराबा भी कुछ दुकानों पर लोग कर रहे है तो कहीं जनप्रतिनिधियों को लोग घेर रहे है जबकि शासन के गोदामों में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है और शासन द्वारा पहुचाई भी जा रही है, हकीकत में तो बताया जाता है कि जिले के गोदामों में जगह ही कम पड़ रही है और किसी तरह की चिंता की बात नहीं है, लोगो को थोड़ा सयम बरतने की आवश्यकता है।