जिला कलेक्टर ने अबंती चौक पर लिया जायजा, वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही
कई रसूखदारों की पुलिस और अधिकारियों ने चौराहे पर लगाई फटकार
फालतू घूमते नेताओ के उतरे चेहरे, पुलिस सख्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, मार्च 31, 2020 जिला मुख्यालय में हो रही अनावश्यक भीड़ को घरों से निकलने से रोकने आज प्रशासन के अधिकारियों ने मोर्चा सम्हाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम द्वारा बिना बजह सड़कों पर वाहन से घूमने वालो और बिना अनुमति के वाहनों की आवाजाही पर सख्त कार्यवाही की। गौरतलब है हर वार्ड
में आवश्यक सामग्री की दुकानें खोले जाने के बाद भी लोग छूट के समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच पूरे शहर की तफरी पर निकल पड़ते है और पुलिस की समझाइश के बाद भी ये क्रम रुक नहीं रहा है। आज सुबह से ही पुलिस और प्रशासन ने इन लोगो के खिलाफ कार्यवाही की ओर उनके वाहनों को जप्त कर यातायात चौकी और कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया।
जिला कलेक्टर खुद भी सड़क पर उतरे
अबंती बाई चौक, बस स्टैंड पर आज दोपहर जिला कलेक्टर बी कर्तिकेन खुद पहुंचे और वाहनों के खिलाफ कार्यवाही में जुटे अधिकारियों व पुलिस बल से इस स्थिति पर नियंत्रण हेतु चर्चा की और उन्हें सख्त निर्देश देते हुए किसी भी फालतू वाहनों से घूमने वाले की गाड़ी खड़ी करवाने के निर्देश दिए।
बताया जाता है इस दौरान उन्होंने कई ऐसे लोगो को फटकार भी लगाई जो पुलिस पर अपना रसूख दिखाना चाह रहे थे। कई जनप्रतिनिधि और उनके प्रतिनिधियों को भी पुलिस ने फटकार लगाई और उनके वाहन पुलिस ने खड़े करवा लिए इस दौरान फालतू में सड़क पर घूमने वाले नेता शर्मिंदा होकर मुंह छुपा कर भागते दिखे।