मासूम कनिका ने गरीबों को भोजन कराने अपनी गुल्लक पुलिस को सौंपी
बच्चों को भी समझ आ रहा गरीबों पर कोरोना का असर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, मार्च 31, 2020, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकदूसरे की मदद करने लोग बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं। इस कड़ी में बच्चे भी भला कहां पीछे रहने वाले। डिंडोरी में एक पांच साल की बच्ची ने भी अपना गुल्लक गरीब मजदूरों को भोजन के लिए पुलिस को दान किया है।
डिंडोरी की इस बच्ची कनिका जैन ने ना सिर्फ यह दिखाया है कि बच्चे भी समाज को लेकर फिक्रमंद हैं, बल्कि दूसरों को प्रेरित भी किया है। कनिका के पिता सोनू जैन रेडियम आर्ट का काम करते है। कनिका अपने पापा से मिले पैसे गुल्लक में जमा कर रही थी लेकिन कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न परिस्थियों से गरीबों के लिए यह छोटी बच्ची भी चिंतित है और उसने अपने माता-पिता से कहा कि वह भी गरीबों के लिए अपनी गुल्लक में जमा किए गए पैसे दान करना चाहती है। पिता के खुशी खुशी है कहने पर बच्ची अपना गुल्लक ले आई और अपने पापा के साथ जाकर गुल्लक पुलिस को दे दी ।गुल्लक से करीब 4,500 रुपये निकले।
पुलिस के अधिकारियों ने न सिर्फ बच्ची की तारीफ की बल्कि उसके हौसले को बढ़ाने के लिए पुलिस ने गिफ्ट भी दिया। अपनी बेटी के गुल्लक दान से कनिका के पिता भी खुश हैं साथ ही उन्होंने गरीब मजदूरों की मदद करने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि विगत एक सफ्ताह से लोग कोरोना के बचाव के चलते घर से नहीं निकल रहे है और ऐसा क्यों हो रहा है बच्चे जानना चाहते है, टीवी और खबरों में कोरोना के चलते गरीबों के पैदल भागने, भूखे होने की खबरे बच्चों के ह्रदय को द्रवित कर जाती है और मासूम बच्चे बस ये सोचते है कि वे इनके लिए क्या कर सकते है और तब उन्हें अपनी गुल्लक पर भरोसा हो जाता है कि इसमें जमा पैसा इन गरीबों की भूख मिटा सकती है। इस नन्ही बच्ची की मां और परिवार आज अपनी बेटी की इस सोच और छोटे से प्रयास से खुश है उन्हें गर्व है अपनी बेटी पर, ये पूरे नगर के लिए गर्व की बात है।