” कोरोना के बचाव ” क्लोरीन का छिड़काव करने सड़क पर उतरे पंकज तेकाम

Listen to this article

पंकज तेकाम सुबह से शाम तक सम्हालते है नगर की व्यवस्थाएं

नगर पंचायत पूरे नगर की साफ सफाई, भोजन की व्यवस्था सहित पूरे शहर की व्यवस्थाओं में जुटा है।

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, मार्च 31, 2020 कोरोना के बचाव और लॉक डॉउन के चलते स्थानीय इंतजामों की देखभाल में नगर पंचायत का पूरा अमला लगा है। वार्डो में सब्जी की दुकानों के आवंटन से लेकर उनको व्यवस्थित करना, बाजार में दुकानों पर सोसल स्टैंडिंग का पालन करवाने

की जिम्मेदारी, पूरे शहर में पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रूप से। संचालित करने के साथ ही नगर पंचायत द्वारा गरीब जरूरतमंदो के लिए भोजन के पैकेट बनवा के वितरण तक की जिम्मेदारी स्वेक्षा से अपने ऊपर ली गई है और पंद्रह वार्डो में आने वाली आम लोगों की समस्याओं का निदान भी नगर पंचायत को करना है तब स्वाभाविक है कि इस समय जब हर काम को आपात स्थितियों के लिहाज से तत्काल पूरा किया जाना है तब नगर पंचायत में अमला कम पड़ जाता है।

ऐसे में अमले को काम में लगाए रखने और जनप्रतिनिधि के नाते सभी से काम लेने में नगर पंचायत अध्यक्ष अपनी भूमिका पूरे समर्पण के साथ निभा रहे है, सुबह से शाम तक शहर की सड़कों पर बिना किसी तनाव और नाराज हुए बिना हर जवाबदारी निभाते दिखाई देते है।

 

क्लोरीन छिड़काव का मोर्चा खुद नगर पंचायत अध्यक्ष ने सम्हाला

आज दोपहर जब क्लोरीन के छिड़काव के लिए नगर पंचायत का अमला पूरी तरह उपलब्ध नहीं हुआ और ये छिड़काव किया जाना जरूरी था तब ट्रेक्टर ड्राइवर और हेल्पर के साथ कार्यालय के अमले को लेकर पंकज तेकाम खुद ही सड़क पर मोर्चा सम्हालने उतर आए, भारत माता चौक से लेकर बस स्टैंड तक छिड़काव करने के बाद पुनः सड़क की दूसरी ओर छिड़काव करते हुए देर शाम तक सब्जी मंडी तक उनकी टीम ने क्लोरीन का छिड़काव किया, उनके साथ सुरेन्द्र शुक्ला, अशोक चौकसे, अशोक सोनी भी बदल बदल कर छिड़काव करते रहे।

गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू के दिन से लगातार शहर और जिला मुख्यालय की जिम्मेदारी पूरी जिम्मेदारी से सम्हालते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुबह से शाम तक पूरी गंभीरता से शहर की व्यवस्थाओं और जन आवश्यकताओं को पूरा करने में जुटे दिखाई दे रहे है जबकि जिले के अधिकांश जनप्रतिनिधि लगभग अपने घरों में कैद है जनता को नज़र ही नहीं आ रहे है जिसको लेकर चर्चाएं भी व्याप्त है, हालाकि ये बात कुछ नेताओं को बुरी लग सकती है जो सिर्फ फोटो खींचवा कर मीडिया में दिखाई देने को अपना हुनर समझते है पर हकीकत जो दिखाई दे रही है और जनता खुद देख रही है कि नगर पंचायत अध्यक्ष पूरे समय लोगो के बीच व्यवस्थाओं की पूर्ति करने में जुटे हुए है वो भी एक गंभीर तरीके से न उनको किसी पर नाराज होते देखा जाता है न ही अधिकारियों से लड़ते झगड़ते।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000