कोरोना अपडेट, प्रदेश की अधिकृत जानकारी
जनपद टुडे, अप्रैल 2,2020, भोपाल प्रदेश शासन द्वारा अधिकृत रूप से कोविड – 19 की विश्लेषणात्मक डेलीरिपोर्ट जारी की गई जो कि आज शाम 7:00 बजे की जानकारी पर आधारित है। इसके अनुसार आज भारत के कुल नए मामले में 412 नए मामले आए । मध्यप्रदेश में प्रभावित जिलों की संख्या 7 हो गई है,खरगोन में 1 नए मामले का पता चला है। 20 नए मामले एक जिले में जोड़े गए हैं। इंदौर वहां बाकी प्रभावित मामलों में नए मामलों का कोई जोड़ नहीं है।। अब तक कोरोना संक्रमण के मामलों में मध्य प्रदेश अखिल भारतीय स्तर पर दसवें स्थान पर है।