
भोपाल में और सख्ती / सोमवार सुबह से सिर्फ दूध और दवा की दुकानें खुलेंगी
- कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन के सख्त आदेश
- भोपाल में अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव मिले,
- 10 क्षेत्रों को कैंटोनमेंट घोषित किया गया
जनपथ टुडे, भोपाल, अप्रैल 05, 2020, कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर तरुण पिथौडे ने कहा कि अब भोपाल में दूध और दवाई की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी
पुलिसकर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने, भोपाल पुलिस अब अप्रेन पहनेगी
आम नागरिक को सिर्फ पास की दूध और दवाई की दुकान तक अकेले जाने की अनुमति होगी।सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकृत नगर निगम की भोजन वितरण व्यवस्था और होम डिलीवरी चालू रहेगी।
कलेक्टर ने कहा कि यह आदेश आज रात 12 बजे यानी 6 अप्रैल (सोमवार) से लागू हो जाएगा। इसे अगले आदेश तक लागू रखा जाएगा। 21 दिन के लाॅकडाउन के तहत भोपाल में अब तक मंडी और किराना स्टोर्स खुले थे, लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है।
भोपाल में अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इनमें 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। शनिवार को करौंद मंडी के एक सब्जी व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद भोपाल की सभी सब्जी मंडियों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।