लॉक डाउन के बीच मुख्यमंत्री ने दिए पूरे प्रदेश में एस्मा लागू करने के आदेश,
- शिवराज सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
- सरकार ने प्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है
- आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एस्मा लगाने की जरूरत क्यों पड़ी इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे है
जनपथ टुडे, अप्रैल,08, 2020
भोपाल. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है। बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक चौकाने वाला फैसला लेते हुए पूरे प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है। सरकार ने प्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इसके तहत अब सराकारी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। आखिर मुख्यमंत्री को एस्मा लगाने की जरूरत क्यों पड़ी इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।