“Redy To Help ” कर रहा जरूरतमंदो के लिए ” Redy To Eat”

Listen to this article

सोच बदली है पर युवाओं के संस्कार नहीं बदले

जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 9,2020, जबलपुर की ओर जाने वाली बसें कॉलेज स्टैंड पर रुकती है वहीं ये होटल है जो कई सालो से यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता की बनाया करता था, जीवन जलपान व मिष्ठान भंडार, 22 मार्च से लॉक डॉउन के बाद जब सारे होटल, चाय पान की दुकानें बंद हो गई तब भी ये होटल उन लोगो के लिए अब भी भोजन की व्यवस्था कर रहा है जो बाहर से आ रहे है भूखे प्यासे है और उनके लिए कहीं भी खाने की व्यवस्था नहीं है।

इस होटल को लॉक डॉउन के बाद शहर के युवाओं के द्वारा एक तरह से अधिग्रहीत कर लिया गया है मानो, और इस होटल में ही अब ये लोगो को बैठाकर भोजन कराते है, अब जरूरतमंद लोगों को ये युवा समाज सेवी मुफ्त में भोजन करा रहे है। जबलपुर की ओर से आए हजारों गरीब मजदूर जो पैदल चल कर आए पर उनके खाने पीने का कोई इंतजाम बाजार में नहीं था उन्हें युवा बैठा कर भोजन कराते है ये सिलसिला लगातार चल रहा है। नगर के ये युवा इस विषम समय में जरूरतमंद लोगो के लिए मशीहा बने नज़र आते है और इन पर सभी को गर्व है।

रीतेश अग्रवाल, सुभम पांडे,अविनाश सिंह सैनी, लकी अग्रवाल, विकास दयाल, असर यासिनी, रंजू बर्मन, रवि मिश्रा, दशरथ परिहार, निखिल केसवानी, प्रखर राजपूत सहित इनकी मित्र मंडली इस भोजन की व्यवस्था में मिलकर जुटे हुए है और आज कोलेज तिराहे की ये होटल रेडी टू हेल्प ग्रुप के लिए मददगार साबित हो रही है तो वहीं रेडी टू हेल्प ग्रुप के युवा जरूरतमंद भूखे प्यासे लोगो की मदद करने वाले।

जहा पूरी दुनिया में रेडी टू ईट का बोलबाला था, समय की जरूरत को समझते हुए नगर के इन युवाओं ने इसे रेडी तो हेल्प में बदल रखा है, नगर में इन युवाओं की मौजूदगी किसी भी भूखे, जरूरतमंद के लिए हमेशा तैयार रहती है, शाम को इस ग्रुप के सदस्य उन गावो की ओर अपना रुख करते है जहां लोगों को इनकी सहायता की जरूरत है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000