संभागायुक्त द्वारा जिलों में कोरोना संक्रमण रोकथाम के कार्यों की रिपोर्ट तैयार करने अधिकारी नियुक्त

Listen to this article

जनपथ टुडे,जबलपुर,अप्रैल10,2020, संभागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने प्रदेश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए संभाग के जिलों में संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की जानकारी हासिल करने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

संभागायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालाघाट जिले के लिए अधीक्षण यंत्री जल संसाधन मण्डल बालाघाट एसएस गहरवार कोरोना संक्रमण रोकने के कार्यों की बिंदुवार रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसी प्रकार छिंदवाड़ा जिले के लिए संयुक्त संचालक उद्यानिकी मनोज मेश्राम, डिण्डोरी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त एसआर भारती, कटनी के लिए सहायक श्रमायुक्त जेएस उद्दे, जबलपुर के लिए संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय जबलपुर आशीष दीक्षित, मण्डला के लिए संयुक्त संचालक कृषि केएस नेताम, नरसिंहपुर जिले के लिए संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं जबलपुर पीके सिद्धार्थ और सिवनी जिले के लिए अधीक्षण यंत्री जल संसाधन मण्डल सिवनी एससी त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई है।

संभागायुक्त ने इन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ड्यूटी के लिए सौंपे गए जिलों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से 13 अप्रैल 2020 तक संभागायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करें। इन अधिकारियों को जिले में सरकारी और एनजीओ शिविर संचालन की स्थिति, शासकीय और गैर शासकीय प्रयासों से भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था, फोटोग्राफ के साथ संस्थागत क्वारेंटाइन व्यक्तियों और स्थान के संबंध में रिपोर्ट, होम क्वारेंटाइन के पालन की स्थिति, कंटेण्डेड एरिया की स्थिति, मेडिकल स्टॉफ की उपलब्ध्‍ता, चिकित्सकीय सामग्री तथा उपकरणों की उपलब्धता की स्थिति, जिले की सीमाओं पर स्थापित चेक प्वाइंट की जानकारी, दो माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अग्रिम भुगतान की स्थिति, वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से ओपीडी सुविधा की उपलब्धता, आहार योजना (विशेष पिछड़ी जनजातियों) के तहत दो माह के अग्रिम भुगतान, कम्यूनिटी सैम्पलिंग, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस एवं नगरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मनोबल बढ़ाने के लिए की जा रही गतिविधियों की स्थिति, निजी अस्पतालों तथा डिस्पेंसरी द्वारा इलाज की स्थिति और आवारा जानवरों के भोजन एवं पेयजल हेतु की गई व्यवस्थाओं की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000