इंदौर और भोपाल जिला कलेक्टर के अधीन पदस्थ राप्रेस अधिकारी
जनपथ टुडे,भोपाल, अप्रैल 10, 2020, राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को कोविड-19 के प्रबंधन व्यवस्था में सहयोग के लिये राज्य शासन ने कलेक्टर जिला इंदौर के अधीन संबद्ध किया है। इसमें भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) भोपाल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अभय अरविन्द बेडेकर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त नियंत्रक श्री देवेन्द्र कुमार नागेन्द्र, जिला राजगढ़ के अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान और सामान्य प्रशासन के अवर सचिव श्री शाश्वत सिंह मीना शामिल हैं।
कोविड-19 के प्रबंधन की व्यवस्था में सहयोग के लिये राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अन्य अधिकारियों को कलेक्टर जिला इंदौर के अधीन संबद्ध किया है। इसमें जिला देवास के संयुक्त कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, जिला झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, जिला अलीराजपुर के डिप्टी कलेक्टर श्री अखिल राठौर और जिला धार के डिप्टी कलेक्टर श्री भूपेन्द्र रावत शामिल हैं।
जिला भोपाल के अधीन संबद्धता
कोविड-19 के प्रबंधन की व्यवस्था में सहयोग के लिये राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अन्य अधिकारियों को कलेक्टर जिला भोपाल के अधीन संबद्ध किया है। इसमें सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) में पदस्थ श्री प्रताप नारायण यादव और राज्य निर्वाचन आयोग के अवर सचिव श्री क्षितिज शर्मा शामिल हैं।