सब्जी मण्डी और बाजार में छाई खामोशी/ रविवार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 12, 2020, जिला मुख्यालय का साप्ताहिक हाट/ बाजार का दिन, रविवार वर्षों से निर्धारित है। इस दिन बाज़ार में भीड़ भाड़ के बीच लोगो को छुट्टी के इस दिन का खास इंतजार रहता था, वहीं नगर के व्यापारी इस साप्ताहिक बाजार पर खास तौर पर तैयारी करते थे, जिला मुख्यालय के निवासियों के अलावा आस पास के लगभग एक सैकड़ा गांव के लोग भी इस बाजार से अपनी जरूरतों को पूरा करने आते थे, जिसके चलते आटो, टैक्सी, बस आदि का भी खासा धंधा रहता था। डिंडोरी की दुकानो व बाज़ार में खासा कारोबार इसी रोज हुआ करता था पर पिछले 28 मार्च से लगातार लॉक डॉउन के चलते संडे बाजार थम गया है।
संडे को डिंडोरी में जहां सबसे अधिक भीड़ भाड सब्जी की होती थी सब्जी मंडी से भारत माता चौक और हाई स्कूल ग्राउंड तक की हर गली में सड़क में जहां सब्जी बेचने और खरीदने वालो की भीड़ रहा करती थी, सड़क पर वाहन निकलना कठिन होता था वहां आज कोई नज़र नहीं आ रहा रहा। टोटल लॉक डॉउन के चलते इस पूरे इलाके में बस खामोशी फैली दिखाई देती है।
खाली सड़क, चारे की तलाश में भटकते कुछ जानवरों के अलावा सड़क पर,बाजार में कोई नज़र नहीं आता यहां तैनात पुलिस के सिवाय।