सोशल डिस्टेंसइंग की अनदेखी करते बैंक
बुजुर्गो के प्रति सावधानी जरूरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल, 15,2020 कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डॉउन जैसा बड़ा कदम पूरे देश में सरकार द्वारा उठाया गया है। अति आवश्यक कार्यों हेतु छूट दी गई है किन्तु भीड़ लगने को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के सख्त निर्देश है।
जिला मुख्यालय में स्थित सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंडला, शाखा डिंडोरी में बुजुर्गो की पेंशन राशि का
भुगतान किया जा रहा है, जहां इं बुजुर्गो की बड़ी संख्या बिना मास्क के भीड़ जमा किए दिखाई दे रही है। बैंक में सेनिटाइजर का उपयोग भी उपभक्ताओ के लिए नहीं
किया जा रहा है। चुकी इस शाखा में फिलहाल बुजुर्ग उपभोक्ताओं की संख्या अधिक आ रही है और इनको संक्रमण का खतरा भी सबसे अधिक है। इस दिशा में जिम्मेदारी किसकी है यह तय किया जाना कठिन है पर संक्रमण से बचाव के लिए कठोर कदम उठाए जाना आवश्यक है।